रामगढ़ में अपराध गोष्ठी का आयोजन, एसपी ने पुलिस अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
रामगढ़, झारखंड: रामगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अजय कुमार की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले के सभी थाना और ओपी प्रभारी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए। बैठक में लंबित मामलों की समीक्षा की गई और अब तक की गई पुलिस कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
लंबित मामलों पर एसपी की सख्त कार्रवाई
बैठक के दौरान एसपी अजय कुमार ने एनडीपीएस, हत्या, पोक्सो, आगजनी, महिला उत्पीड़न, साइबर धोखाधड़ी, लूट, डकैती और गृहभेदन जैसे अतिसंवेदनशील मामलों पर चर्चा की। उन्होंने थाना प्रभारियों से पूछा कि किन मामलों में अब तक उद्भेदन नहीं हुआ और उसकी वजह क्या है। खासतौर पर एनडीपीएस मामलों में देरी पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
एसआई पदोन्नति पर सम्मान समारोह
इस बैठक में पुलिस अवर निरीक्षक (SI) पद पर प्रमोशन पाने वाले तसलीम खान और शुभम कुमार को एसपी अजय कुमार ने स्टार बैच लगाकर सम्मानित किया।
कोर्ट और लंबित मामलों पर विशेष निर्देश
एसपी ने निर्देश दिया कि कोर्ट से संबंधित मामलों की सुनवाई में तेजी लाई जाए और लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के लिए संपूर्ण जांच और कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
क्या बोले एसपी अजय कुमार ?
लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। विशेष रूप से साइबर क्राइम और महिला सुरक्षा मामलों में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें।”
रामगढ़ पुलिस की इस बैठक के बाद अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों के त्वरित निपटारे की प्रक्रिया तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है।