रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार को पद से हटाया गया, प्रशासनिक अक्षमता बनी वजह

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने जारी किया आदेश, मुख्यमंत्री से मिली मंजूरी
रांची, 18,अप्रैल 2025: राज्य के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान रिम्स (राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान) के निदेशक डॉ. राजकुमार को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है। यह निर्णय स्वास्थ्य मंत्री सह रिम्स शासी परिषद के अध्यक्ष डॉ. इरफान अंसारी द्वारा गुरुवार को एक आधिकारिक पत्र के माध्यम से लिया गया। पत्र में बताया गया कि यह कार्रवाई प्रशासनिक अक्षमता और लोकहित की अनदेखी के कारण की गई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि डॉ. राजकुमार शासी परिषद, मंत्रिपरिषद और विभाग द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों का पालन करने में विफल रहे। उनके कार्यकाल में रिम्स अधिनियम 2002 में निहित उद्देश्यों की पूर्ति को लेकर भी संतोषजनक प्रदर्शन नहीं किया गया। इन सभी कारणों को ध्यान में रखते हुए रिम्स नियमावली 2002 के नियम-9(vi) के अंतर्गत उन्हें तीन महीने का वेतन एवं भत्ता देकर तत्काल प्रभाव से हटाया गया है। इस निर्णय पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की मंजूरी भी प्राप्त होने की बात आदेश पत्र में स्पष्ट रूप से कही गई है।
प्रशासनिक असंतोष लंबे समय से था चर्चा में

सूत्रों के अनुसार रिम्स में लंबे समय से प्रशासनिक शिथिलता, निर्णयों के विलंब और चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर निरंतर शिकायतें मिल रही थीं। वहीं, कई योजनाओं और जनहित से जुड़े कार्यों के क्रियान्वयन में भी रिम्स प्रशासन की उदासीनता देखने को मिल रही थी।
रिम्स में नई नियुक्ति पर होगी नजर


अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि रिम्स के नए निदेशक के रूप में किसे जिम्मेदारी सौंपी जाती है। रिम्स जैसे संवेदनशील और उच्चस्तरीय स्वास्थ्य संस्थान में कुशल, उत्तरदायी और निर्णयक्षम नेतृत्व की आवश्यकता को सरकार ने स्पष्ट रूप से रेखांकित किया है।