वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ वासेपुर में विरोध

धनबाद: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ आज धनबाद के नया बाजार वासेपुर इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुमे की नमाज के बाद एक विशाल जुलूस निकाला।

इस विरोध जुलूस में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए, जिन्होंने सड़कों पर उतरकर कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इसे मुस्लिम समुदाय के अधिकारों पर हमला बताया।
शहर काज़ी मो. यूनुस रज़ा फैज़ी ने इस कानून को “काला कानून” करार देते हुए कहा कि यह संविधान के अनुच्छेद 26 के खिलाफ है, जो धार्मिक संस्थाओं को स्वतंत्रता देता है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस कानून के कुछ प्रावधानों को असंवैधानिक बताया है, ऐसे में केंद्र सरकार को इसे तत्काल वापस लेना चाहिए।

मो. दानिश समेत अन्य प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती, तो विरोध और तेज़ किया जाएगा और यह आंदोलन पूरे देश में फैलेगा।