भाजपा ने शुरू किया सुझाव आपके संकल्प हमारा अभियान
विधानसभा चुनाव के सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी घोषणा पत्र बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज रांची में “सुझाव आपके संकल्प हमारा अभियान” की शुरुआत की।इस मौके पर घोषणा पत्र समिति के संयोजक अनंत ओझा और मीडिया सेल के शिवपूजन पाठक भी उपस्थित थे।
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र संकल्प पत्र के नाम से जाना जाता है। संकल्प पत्र जन आकांक्षाओं के अनुरूप हो इसके लिए पार्टी ने पूरी रूपरेखा तय कर ली है। सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य की आम जनता अपने सुझावों को पार्टी फोरम पर रख सकती है।
इसके लिए आज एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी कर दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सोशल मीडिया के अलावा पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रखंड से लेकर प्रमंडल स्तर तक समाज के हर वर्ग तक संपर्क करेंगे और उनके सुझावों का संग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य का युवा वर्ग किसान वर्ग महिला वर्ग और उद्यमी समूह समेत हर वर्ग तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा और उनके सुझावों को घोषणा पत्र में शामिल करने की चेष्टा की जाएगी।