पीएम नरेंद्र मोदी आज जमशेदपुर में 21 हजार करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

PM MODI JAMSHEDPUR PM MODI IN JAMSHEDPUR

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के टाटानगरी जमशेदपुर में होंगे। पीएम झारखंड व देश के लोगों को कई तोहफे आज देंगे। सबसे पहले वे टाटानगर रेलवे स्टेशन पर छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। 21 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसके अलाव पीएम मोदी राष्ट्र को 660 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं को समर्पित करेंगे। इसके बाद वे जमशेदपुर के गोपाल मैदान में भाजपा की ओर से आयोजित सभा में हिस्सा लेंगे। जहां पर वे लोगों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में वे झारखंड के लगभग 20 हजार लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया जाना है। प्रधानमंत्री मोदी झारखंड के लाभार्थियों को पीएम आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को पहली किस्त हस्तांतरित करेंगे।

Maa RamPyari Hospital

प्रधानमंत्री मोदी इन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडीः

  1. बरहमपुर-टाटा
  2. राउरकेला-हावड़ा
  3. देवघर-बनारस
  4. हावड़ा-गया
  5. हावड़ा-भागलपुर
  6. टाटा-पटना

इन परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिलाः जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी इसके बाद प्रधानमंत्री देवघर जिले में मधुपुर बाईपास लाइन और हजारीबाग जिले में हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला रखेंगे।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

इनका करेंगे उद्घाटनः पीएम मोदी कुरकुरा-कनारोन दोहरीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इससे माल और यात्री यातायात की गतिशीलता को बढ़ाने में काफी मदद करेगी। इसके अलावा, प्रधानमंत्री चार रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *