आज भी 11 घंटे तक बाधित रहेगी इंटरनेट की सुविधा

images1

JSSC-CGL Exam: प्रदेश भर में 823 परीक्षा केंद्रों पर आज भी तीन पालियों में संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित होगी। इसे लेकर आज भी इंटरनेट सेवा सुबह 4 बजे से दोपहर के 3.30 बजे तक बाधित रहेगी। लोग इंटरनेट से जुड़ी किसी भी तरह की सेवा नहीं ले सकेंगे। इधर, हाई कोर्ट ने इंटरनेट सेवा को ठप करने को लेकर राज्य सरकार से कई सवाल जवाब पूछे हैं। इसे लेकर कोर्ट में पीआईएल भी दाखिल किया गया है। जस्टिस आनन्द सेन और अनुभा रावत की खंडपीठ ने राज्य सरकार से पूछा है कि आपने किस अधिकार के तहत इंटरनेट सेवा बंद की है। पूछा कि क्या यह राज्य सरकार का अधिकार है। वहीं, हाई कोर्ट अब इस मामले में अगली सुनवाई चार हफ्ते बाद करेगी। बता दें कि इस परीक्षा में कुल 6 लाख 40 हजार अभ्यर्थियों ने फार्म भरा है।

Screenshot 2024 09 22 010514
Maa RamPyari Hospital

इधर, परीक्षा को लेकर इंटरनेट सेवा को स्थगित किए जाने से लोग भी नाराज हैं। लोगों का कहना है कि परीक्षा के नाम पर इंटरनेट सेवा को स्थगित कर देना कहीं से भी उचित नहीं है। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार को अपनी व्यवस्था पर भरोसा नहीं है। परीक्षा के सफल आयोजन के नाम पर इंटरनेट सुविधा को रोक देना कहीं से भी जायज नहीं है। सरकार को अपने तंत्र को मजबूत करना चाहिए। चूंकि आज लोग डिजिटल लेनदेन कर रहे हैं। चाय की दुकान व सब्जी की खरीदारी के लिए भी डिजिटल लेनदेन कर रहे हैं। कहीं जाना हो तो बाइक व कार की बुकिंग आनलाइन करनी होती है। ऐसे में वित्तीय लेनदेन व जरूरी सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *