चुनाव को लेकर बोकारो पुलिस की अहम बैठक

बोकारो पुलिस
Share Link

भय मुक्त वातावरण और निष्पक्ष चुनाव करने को लेकर बोकारो पुलिस ने अपनी कमर कस ली है पुलिस अधीक्षक बोकारो के सभागार में डीआईजी कोयला क्षेत्र सुरेंद्र कुमार झा और बोकारो के एसपी मनोज स्वर्गियारी के नेतृत्व में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले के सभी थानों के थानेदार सभी डीएसपी मौजूद रहे। डीआईजी कोयला क्षेत्र सुरेंद्र झा ने मौजूद सभी डीएसपी और सभी थानेदारों को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहां की बोकारो में भय मुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न किया जाएगा।

Maa RamPyari Hospital

मीडिया से बात करते हुए डीआईजी कोयला क्षेत्र सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर आज इस अहम बैठक का आयोजन किया गया है इस बैठक में संगठित और असंगठित अपराध पर अंकुश लगाने के साथ-साथ सभी चेक पोस्ट पर गहन जांच अभियान के साथ-साथ नक्सली क्षेत्र में भी लोग पिछले चुनाव की तरह इस बार भी वह मुक्त होकर मतदान केंद्रों तक पहुंचे इस व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *