चुनाव को लेकर बोकारो पुलिस की अहम बैठक

भय मुक्त वातावरण और निष्पक्ष चुनाव करने को लेकर बोकारो पुलिस ने अपनी कमर कस ली है पुलिस अधीक्षक बोकारो के सभागार में डीआईजी कोयला क्षेत्र सुरेंद्र कुमार झा और बोकारो के एसपी मनोज स्वर्गियारी के नेतृत्व में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले के सभी थानों के थानेदार सभी डीएसपी मौजूद रहे। डीआईजी कोयला क्षेत्र सुरेंद्र झा ने मौजूद सभी डीएसपी और सभी थानेदारों को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहां की बोकारो में भय मुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न किया जाएगा।


मीडिया से बात करते हुए डीआईजी कोयला क्षेत्र सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर आज इस अहम बैठक का आयोजन किया गया है इस बैठक में संगठित और असंगठित अपराध पर अंकुश लगाने के साथ-साथ सभी चेक पोस्ट पर गहन जांच अभियान के साथ-साथ नक्सली क्षेत्र में भी लोग पिछले चुनाव की तरह इस बार भी वह मुक्त होकर मतदान केंद्रों तक पहुंचे इस व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।