शराबबंदी वाले बिहार में गजब कारनामा, कार में ही बना दिया तहखाना, 582 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। यहा शराब पीना पिलाना और बेचना कानूनन अपराध है। इसके बाद भी बिहार में धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है। शराब माफियाओं और पुलिस के बीच तू डाल-डाल, मैं पात-पात का खेल चल रहा है। आय दिन शराब तस्करी के एक से एक तरीके भी सामने आ रहे है। पहले एंबुलेंस, टमाटर की गाड़ी, शव वाहन में ताबुत के नीचे, रसोई गैस सिंलेडर, स्टेबलाइजर में शराब तस्करी करने के बादअब कार में तहखाना बनाकर शराब तस्करी का मामला सामने आया है।

उत्पाद विभाग की टीम ने कार के अंदर तहखाना बनाकर ले जाई जा रही 582 बोतल देशी/विदेशी शराब बरामद किया है। इसके साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर वाहन जांच के दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली तो उसके होश उड़ गए। कार की जांच पड़ताल की तो पता चला कि तहखाना में 582 बोतल शराब मिला। पुलिस ने शराब के साथ तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार शराब तस्कर से बैकवर्ड फॉवर्ड लिंक जांच कर रही है।