घोड़थंबा हिंसा पर गरमाई सियासत, विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने सरकार और पुलिस पर लगाया पक्षपात का आरोप
गिरिडीह जिले के घोड़थंबा में होली जुलूस के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भाजपा के बड़े नेता लगातार प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। रविवार को जहां झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास घोड़थंबा पहुंचे थे, वहीं सोमवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता और धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।
घटनास्थल पर पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने पुलिस पर हिंसा को जानबूझकर भड़काने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि जिन लोगों की दुकानें जलाई गईं, लूटी गईं और जिन पर पेट्रोल बम फेंके गए, उन्हीं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। उन्होंने राज्य सरकार पर भी जमकर हमला बोलते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है और पुलिस प्रशासन पक्षपातपूर्ण तरीके से कार्रवाई कर रहा है।
बाबूलाल मरांडी ने स्पष्ट किया कि अगर पीड़ितों को न्याय नहीं मिला तो भाजपा इस मामले को और उग्र करेगी और सरकार के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन होगा।