डीपीएस रांची में तीन दिवसीय ओलंपियाड सम्मान समारोह का समापन, 1040 प्रतिभाशाली छात्र हुए सम्मानित

DPS Ranchi Olympiad

रांची : दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची ने दिनांक 02 मई 2025 को अपने तीन दिवसीय ओलंपियाड सम्मान समारोह का भव्य समापन किया। यह कार्यक्रम 30 अप्रैल से 2 मई तक चला, जिसमें विद्यालय के 1040 छात्रों को अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, जोनल, राज्य और जिला स्तर पर ओलंपियाड प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

Maa RamPyari Hospital

सम्मानित छात्रों ने साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF), सिल्वर ज़ोन ओलंपियाड, नेशनल एस्ट्रोनॉमी एंड स्पेस ओलंपियाड (NASO), स्पेल बी प्रतियोगिताएं, और यूनिफाइड काउंसिल जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं की परीक्षाओं में उच्च रैंक हासिल की थी।

प्रतिदिन अलग-अलग वर्ग के छात्रों को मिला मंच

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

•30 अप्रैल 2025 को कक्षा I से IV तक के 442 छात्रों को सम्मानित किया गया।

paras-trauma
ccl

•1 मई 2025 को कक्षा V से VII तक के 256 छात्रों को मंच मिला।

the-habitat-ad

•2 मई 2025 को कक्षा VIII से XII तक के 342 छात्र सम्मानित हुए।

adani
15 aug 10

गौरवपूर्ण अतिथि और प्रेरणास्रोत वक्तव्य

उद्घाटन समारोह में सीआरपीएफ, रांची के कमांडेंट दीपक कुमार मुख्य अतिथि और डिप्टी कमांडेंट मृत्युंजय कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। दोनों अधिकारियों ने अपने प्रेरणादायी वक्तव्यों से छात्रों को उच्च लक्ष्य निर्धारित करने और अनुशासित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।

समारोह के अंतिम दिन, छात्रों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के. झा ने कहा:

“मैं अपार गर्व से भर जाता हूँ जब मैं अपने छात्रों को इतने प्रतिष्ठित स्तरों पर सफलता और पहचान हासिल करते हुए देखता हूँ। ये उपलब्धियाँ उनके परिश्रम, माता-पिता के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन की प्रतीक हैं।”

डीपीएस रांची: शिक्षा और उत्कृष्टता का संगम

डीपीएस रांची ने एक बार फिर साबित किया है कि वह न केवल अकादमिक शिक्षा में अग्रणी है, बल्कि छात्रों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने वाला एक समर्पित शिक्षण संस्थान भी है। ओलंपियाड जैसे मंचों पर छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण, मार्गदर्शन प्रणाली और छात्र-केंद्रित दृष्टिकोण का प्रमाण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *