मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का पैतृक गांव नेमरा आगमन, चाचा दिवंगत जगदीश सोरेन को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

रामगढ़, 18 मई 2025: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज सपरिवार अपने पैतृक गांव नेमरा (जिला रामगढ़) पहुँचे, जहाँ उन्होंने दिवंगत चाचा स्वर्गीय जगदीश सोरेन को अंतिम विदाई दी। मुख्यमंत्री ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वे उनकी अंतिम यात्रा और अंत्येष्टि संस्कार में भी सम्मिलित हुए।


पारिवारिक संबंध और भावनात्मक जुड़ाव

स्वर्गीय जगदीश सोरेन, मुख्यमंत्री के चाचा एवं वरिष्ठ जन रहे, जिनका 17 मई 2025 को निधन हो गया था। वे दिशोम गुरु, राज्यसभा सांसद श्री शिबू सोरेन के चचेरे भाई थे और पूरे परिवार में उनके प्रति अत्यंत सम्मान और स्नेह का भाव था।
वे अपने पीछे दो पुत्र, एक पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका व्यक्तित्व ग्रामीण समाज में आदरणीय और प्रेरणादायक माना जाता था।
नेमरा गांव में शोक की लहर, मुख्यमंत्री की उपस्थिति से भावुक माहौल


मुख्यमंत्री की नेमरा गांव उपस्थिति के दौरान पूरे गांव में गहरा शोक और भावुकता का माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों ने अपने नेता और परिवार के मुखिया को एकजुट होकर सांत्वना दी। मुख्यमंत्री का सादा और पारिवारिक अंदाज़, शोक की इस घड़ी में परिजनों और ग्रामीणों को भावनात्मक संबल देने वाला रहा।
