जुगस्लाई थाना प्रभारी, पांच दरोगा समेत 8 निलंबित।

जमशेदपुर: जुगसलाई थाना में बागबेड़ा निवासी सैनिक सूरज राय और उसके चचेरे भाई विजय राय की 14 मार्च को पिटाई करने और गलत तरीके से जेल भेजने के मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने जुगसलाई थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सचिन कुमार दास, पांच दारोगा समेत आठ को निलंबित कर दिया।

निलंबित होने वाले दारोगा में
दीपक कुमार महतो, तापेश्वर बैठा, शैलेंद्र कुमार नायक, कुमार सुमित, मंटू कुमार, पुलिसकर्मी शैलेश कुमार सिंह और शंकर कुमार है शामिल हैं। सभी को गोलमुरी पुलिस लाइन में तत्काल प्रभाव से योगदान देने को कहा गया है।

मामले की जांच डीजीपी के आदेश पर रांची प्रक्षेत्र के आइजी अखिलेश कुमार झा ने जमशेदपुर आकर मामले की जांच की थी। अपनी रिपोर्ट आइजी ने डीजीपी को सौंपी थी। आइजी की रिपोर्ट पर मामले में दोषी आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।