टाटा-हाता मुख्य मार्ग बना मौत का रास्ता! दो साल से सड़क जर्जर, रोजाना हो रही दुर्घटनाएं

जमशेदपुर सड़क हादसा

जमशेदपुर: जमशेदपुर से शर्मनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं…
टाटा-हाता मुख्य मार्ग अब सड़क नहीं, मौत का रास्ता बन चुका है!
दो साल से गड्ढों में तब्दील ये सड़क रोज़ दुर्घटनाओं का न्यौता दे रही है… और प्रशासन अभी भी बेख़बर है!

Maa RamPyari Hospital

इस 15 किलोमीटर लंबे रास्ते पर हालात इतने बदतर हैं कि वाहन चालक रोज़ जान हथेली पर लेकर सफ़र करते हैं।
हाता चौक, तेतला काली मंदिर, तुड़ी, गीतीलता, खालसा होटल , हर मोड़ पर जानलेवा गड्ढे हैं !

स्थानीय निवासी पीयूष गोस्वामी, शंकर चंद्र गोप और दीपक पाल ने बताया कि ड्राइवर गड्ढे से बचते हैं और सामने से आ रही गाड़ी से टकरा जाते हैं! हर हफ्ते कोई न कोई घायल हो रहा है या जान गंवा रहा है!”

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

तो सवाल उठता है कि क्या प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार कर रहा ?
कई बार लिखित शिकायत दी गई, मगर दो साल से सड़क का मरम्मत तक नहीं हुआ।
यह वही सड़क है जो जमशेदपुर की लाइफ़लाइन मानी जाती है मगर हालत कब्रिस्तान जैसी!

paras-trauma
ccl

अगर जल्द इस सड़क का मरम्मतीकरण नहीं हुआ,
तो जनता का गुस्सा सड़कों पर होगा और उसकी ज़िम्मेदारी सिर्फ प्रशासन की होगी।
मुनादी लाइव पर हम ये सवाल उठाते रहेंगे , क्योंकि ये सिर्फ एक सड़क नहीं, सैकड़ों ज़िंदगियों की सुरक्षा का मामला है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *