जामताड़ा में साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जंगल से 4 गिरफ्तार

जामताड़ा:झारखंड के जामताड़ा जिले में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन विजय लगातार जारी है। इसी क्रम में नारायणपुर थाना क्षेत्र के बॉसपहाड़ी जंगल-पहाड़ इलाके में पुलिस ने बड़ी छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

जामताड़ा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बॉसपहाड़ी जंगल इलाके में साइबर अपराधी सक्रिय हैं और वहां से ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारीब के नेतृत्व में विशेष टीम ने छापेमारी की और चार साइबर अपराधियों को पकड़ लिया। जिनमें सागर उर्फ सागर नायक, प्यन कुमार मंडल, मनोज मंडल, समद असारी उर्फ सहमत अंसारी शामिल हैं
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल फोन, 14 फर्जी सिम कार्ड बरामद हुआ ।

गिरफ्तार साइबर अपराधी बिजली बिल भुगतान से जुड़ी ठगी में लिप्त थे।
ये लोगों को फर्जी कॉल और मैसेज भेजते थे कि उनका बिजली बिल बकाया है और तुरंत जमा नहीं किया तो कनेक्शन काट दिया जाएगा। खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर बैंक खाते और ओटीपी की जानकारी मांगते थे। जैसे ही पीड़ित व्यक्ति अपनी बैंक डिटेल साझा करता, ये तुरंत खाते से पैसे उड़ा लेते थे।

पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारीब ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जामताड़ा पुलिस साइबर अपराध के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि किसी भी अनजान कॉल या मैसेज का जवाब न दें।साइबर अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है। जल्द ही अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी जारी रहेगी।
जामताड़ा साइबर अपराध का गढ़ माना जाता है, लेकिन पुलिस की यह सख्त कार्रवाई अपराधियों के लिए एक बड़ा संदेश है कि अब उनकी अवैध गतिविधियां ज्यादा दिनों तक नहीं चलेंगी।