पाकुड़, विशेष संवाददाता : पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की शाम एक खास दृश्य देखने को मिला, जब हावड़ा डिवीजन के डीसीएम (डिप्टी कमर्शियल मैनेजर) एच.एन. गांगुली ने गरीबों के साथ बैठकर नि:शुल्क भोजन का आनंद लिया और इस सेवा को संचालित करने वाले समाजसेवी लुत्फल हक की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
डीसीएम श्री गांगुली ने स्वयं अपने हाथों से भोजन परोस कर न सिर्फ लोगों से बातचीत की, बल्कि यह भी जाना कि यह सेवा कितने दिनों से चल रही है, और प्रतिदिन कितने लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि
“करीब डेढ़ साल से समाजसेवी लुत्फल हक द्वारा चलाई जा रही यह सेवा अपने आप में एक मानवता की मिसाल है। प्रतिदिन लगभग 300 से अधिक गरीब व्यक्ति पाकुड़ स्टेशन परिसर में निःशुल्क पौष्टिक भोजन प्राप्त करते हैं।”
भोजन की गुणवत्ता की भी की सराहना
डीसीएम ने यह भी कहा कि यहां परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता उच्च स्तर की है और यह एक स्वास्थ्यवर्धक और संतुलित आहार है। उन्होंने कहा:
“हम अपनी व्यस्त दिनचर्या में अक्सर ऐसे कार्यों से दूर रहते हैं, परंतु समाजसेवी लुत्फल हक जैसे लोग समाज के लिए प्रेरणा हैं। ईश्वर इन्हें और अधिक सामर्थ्य प्रदान करें ताकि कोई भी गरीब भूखा न सोए।”
सामाजिक सेवा का अनूठा उदाहरण
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता हिसाबी राय भी उपस्थित थे। उन्होंने भी लुत्फल हक के इस सेवा भाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्य न केवल गरीबों का पेट भरता है बल्कि समाज में दया, करुणा और मानवता की भावना को भी जीवित रखता है।
डेढ़ वर्ष से चल रही है यह सेवा
उल्लेखनीय है कि समाजसेवी लुत्फल हक द्वारा यह भोजन सेवा पिछले लगभग 18 महीनों से प्रतिदिन शाम को पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर में चलाई जा रही है। प्रतिदिन गरीब, बुजुर्ग, जरूरतमंद और असहाय व्यक्ति यहां आकर सम्मानपूर्वक भोजन करते हैं।