हजारीबाग में दिनदहाड़े रामनवमी कमिटी के पूर्व अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

अध्यक्ष मंजीत यादव की हत्या

हजारीबाग के बड़ा बाजार इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब बाइक सवार अपराधियो ने रामनवमी कमिटी के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव पर उनके आवास के पास गोलियों की बौछार कर दी । अपराधियों ने उन्हें बेहद करीब से तीन गोलियां मारी, जिनमें एक पेट और पीठ में लगी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों मौके से फरार हो गए।

Maa RamPyari Hospital

आप पास के लोग गोलियों की आवाज सुनकर घटना स्थल पर पहुंच और मंजीत यादव को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं. पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुट गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *