पूर्व मंत्री राजा पीटर की 30 किमी की पदयात्रा,

तमाड़ विधानसभा के ज्वलंत समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर ने तमाड़ के भुईयाडीह चौक में शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा शुरू की। यह पदयात्रा भुइयांडीह से बुंडू अनुमंडल कार्यालय तक की गई और 31 सूत्री मांगों को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
पदयात्रा के दौरान राजा पीटर ने कहा कि तमाड़ विधानसभा की ज्वलंत समस्याओं को लेकर यह पदयात्रा की जा रही है। उन्होंने कहा कि तमाड़ पूर्वी और बिरबाकी को अलग प्रखंड बनाने, सालगाडीह से उल्लीलोहर जामडीह सड़क निर्माण, सालगाडीह से बारीगड़ा राउता सड़क निर्माण, रेलवे लाइन का जल्द से जल्द निर्माण, आईटीआई सालगाडीह को अपग्रेड सहित 31 सूत्री मांगों को लेकर यह पदयात्रा की गई। पदयात्रा में महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
उन्होंने कहा कि 30 किलोमीटर तक पैदल मार्च के दौरान जगह-जगह पर कार्यकर्ता पैदल मार्च में शामिल हुए। उसके बाद बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।