सहारा घोटाले पर झामुमो का हमला: बीजेपी के वादों को बताया ‘जुमला’, निवेशकों के न्याय की मांग

JMM Protest

हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने एक विज्ञापन के माध्यम से सहारा में निवेश किए गए लोगों के पैसे वापस दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने इस पर कड़ा आक्रोश जताते हुए इसे निवेशकों के साथ एक और छलावा करार दिया है। झामुमो के नेताओं का कहना है कि बीजेपी के सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में यह विभाग इस घोटाले से सीधे जुड़ा हुआ है, फिर भी अब तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिल सका है।

Maa RamPyari Hospital

डेढ़ करोड़ लोग बने सहारा घोटाले के शिकार, 20 हजार करोड़ का फंसा पैसा

झारखंड में करीब डेढ़ करोड़ लोग इस घोटाले का शिकार हो चुके हैं, जिनके लगभग 20 हजार करोड़ रुपये सहारा में फंसे हुए हैं। यह पैसा वापस नहीं मिलने के कारण कई लोगों की जीवन भर की जमा पूंजी लूट ली गई, और बीजेपी केवल विज्ञापनों के माध्यम से झूठे वादे कर रही है। झामुमो ने यह सवाल उठाया कि जब सहकारिता मंत्रालय अमित शाह के अधीन है, तो आखिर इस घोटाले की जिम्मेदारी कौन लेगा?

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

अमित शाह का वादा, सुप्रीम कोर्ट का आदेश, लेकिन अब तक कोई राहत नहीं
अमित शाह ने जुलाई 2023 में निवेशकों को उनके पैसे वापस दिलाने का वादा किया था, लेकिन हकीकत में इसके लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी निवेशकों को उनका पैसा नहीं मिल पाया है। झामुमो का आरोप है कि सहारा में निवेश करने वालों के रजिस्ट्रेशन के नाम पर 99% लोगों के आवेदन खारिज कर दिए गए हैं, और उन्हें सहारा का निवेशक मानने से इंकार कर दिया गया है।

paras-trauma
ccl

निवेशकों की हो रही आत्महत्याएं, लेकिन बीजेपी के वादे ‘जुमले’ से आगे नहीं
झामुमो ने दावा किया कि सहारा घोटाले की वजह से कई निवेशक अपनी पूरी पूंजी गंवाने के बाद आत्महत्या तक कर चुके हैं। कुछ ने सदमे में अपनी जान गंवा दी, और यह स्थिति तब है जब बीजेपी बार-बार निवेशकों को पैसा वापस देने का आश्वासन दे रही है। झामुमो ने इसे बीजेपी की ‘जुमलों की बरसात’ बताया और कहा कि गरीबों का पैसा हड़पने में बीजेपी माहिर है।

the-habitat-ad

झामुमो का वादा: हर स्तर पर लड़ाई में आपके साथ

adani
15 aug 10

झामुमो ने पीड़ित निवेशकों को आश्वासन दिया है कि वे हर स्तर पर उनकी लड़ाई में उनके साथ हैं। झामुमो नेताओं ने कहा कि सहारा घोटाले का समाधान केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय से होना है, लेकिन बीजेपी विभिन्न राज्यों में लोगों को बदल-बदलकर भ्रामक बातें कह रही है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने वाले कई निवेशकों के आवेदन को खारिज कर दिया गया, और उन्हें निवेशक मानने से इनकार कर दिया गया है।

झामुमो ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार और बीजेपी को घेरते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि निवेशकों के साथ किए गए वादों को पूरा किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *