पंजाबी मोहल्ला में 23 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, घरवालों में पसरा मातम

बोकारो, 14,अप्रैल,2025: बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 32 के पंजाबी मोहल्ला से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां 23 वर्षीय युवक शुभम कुमार ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

मृतक शुभम कुमार पटना में एक निजी कंपनी में कार्यरत था और एक सप्ताह पूर्व ही अपने घर आया था। परिवार के अनुसार, वह पिछले कुछ दिनों से तनाव में दिखाई दे रहा था, लेकिन जब परिजनों ने उससे वजह जानने की कोशिश की, तो वह कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया।
घटना के बारे में शुभम के पिता गोरखनाथ शर्मा, जो पेशे से कारपेंटर हैं, ने बताया कि शुक्रवार रात जब वे काम से लौटे, तो उन्होंने देखा कि शुभम का कमरा अंदर से बंद था और फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहा था। जब उन्होंने दरवाजा तोड़ा, तो शुभम फंदे से झूलता मिला। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया।

तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था शुभम
शुभम तीन भाइयों में मध्य संतान था। घरवालों का कहना है कि शुभम पढ़ाई-लिखाई में होशियार था और पारिवारिक जिम्मेदारियों को लेकर गंभीर भी रहता था, मगर उसने इस चरम कदम को क्यों उठाया, यह घरवालों की भी समझ से बाहर है।


पुलिस कर रही है जांच
घटना की सूचना मिलते ही चास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है। पुलिस मानसिक तनाव के कारणों की गहनता से जांच कर रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।