उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ, सुरिंदर चौधरी बने डिप्टी सीएम

नेशनल कॉन्फ्रेंस
Share Link

नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर सुरिंदर चौधरी ने डिप्टी मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

Maa RamPyari Hospital

साथ ही, मेंढर से विधायक जावेद अहमद राणा, रफियाबाद से जावेद अहमद डार और डीएच पोरा से सकीना इट्टू को भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। सुरिंदर चौधरी ने नौशेरा विधानसभा सीट से भाजपा के रविंदर रैना को हराकर यह पद हासिल किया है। उमर अब्दुल्ला की कैबिनेट में छंब विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक सतीश शर्मा को भी जगह दी गई है।

शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत INDIA गठबंधन के कई नेता उपस्थित रहे, जिनमें फारूक अब्दुल्ला, अखिलेश यादव, महबूबा मुफ्ती, संजय सिंह और डी राजा भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *