दुष्कर्म के बाद हत्या से उबला स्थानीय लोगो में गुस्सा , जमकर धुना फिर किया पुलिस के हवाले

पलामू नाबालिग हत्या
Share Link

पलामू : इस वक्त की सबसे बड़ी और दिल दहला देने वाली खबर झारखंड के पलामू से आ रही है, जहां एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई है ।

Maa RamPyari Hospital

घटना मेदिनीनगर के कांडू मोहल्ला की है। जहां आरोपी टिंकू शर्मा ने अपने ही घर में इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला , भीड़ ने चौक को कई घंटो तक जाम कर आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की । मौके पर मौजूद लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया , पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गयी ।

सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद मौके पर पहुंचे और गुस्साए स्थानीय लोगों ने टिओपी-2 प्रभारी को हटाने और आरोपी को फांसी देने की मांग की।पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है ।आरोपी फिलहाल अस्पताल में इलाजरत है।

Maa RamPyari Hospital

वहीँ घटना के बाद बीजेपी प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह और डिप्टी मेयर मंगल सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा की और प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।स्थानीय लोगों को समझाया और पुलिस को निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *