- इंडिया गठबंधन
- कांग्रेस
- क्षेत्रीय समाचार
- जनकल्याण
- झामुमो
- झारखंड
- झारखंड मुक्ति मोर्चा
- झारखंड समाचार
- झारखंड सरकार
- ट्रेंडिंग खबरें
- महिला अधिकार
- मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन
- समारोह
- सरकारी कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने दुमका में मंइया सम्मान योजना का किया शुभारंभ ।
दुमका : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका के जामा प्रखंड के अमलाचातर के निकट स्थित पंदनपहाडी मैदान से आज सरकार की एक महात्वाकांक्षी योजना मंइया सम्मान योजना का शुभारंभ किया । इसके साथ ही संताल परगना प्रमंडल की लाभूक महिलाओं को मंइया सम्मान राशि का एक हजार रूपया मिलना प्रारंभ हो गया ।
मुख्यमंत्री ने इस योजना के द्वारा संताल परगना प्रमंडल के लगभग 7लाख 32हजार लाभुको को इस योजना का लाभ प्रदान किया है । इस कार्यक्रम में संताल परगना के सभी छह जिले दुमका देवघर गोड्डा पाकुड़ साहेबगंज और जामताड़ा के लाभुक पहुंचे थे ।
इस कार्यक्रम में यंत्री बेबी देवी दिपीका पांडे इरफान अंसारी हफीजुल अंसारी सहित प्रमंडल के भी विधायक मौजुद थे ।