आरपीएफ ने रांची रेलवे स्टेशन से दो संदिग्ध शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, बिहार ले जाने की थी तैयारी

WhatsApp Image 2024 09 03 at 12.52.05

रांचीः रांची मंडल में आरपीएफ ने आपरेशन सतर्क के तहत भारी मात्रा में शराब जब्त किया है। रांची मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए आरपीएफ लगातार आपरेशन सतर्क के तहत अभियान चला रही है। इसी के तहत सोमवार को रांची स्टेशन से तस्कर शराब की बड़ी खेप ट्रेन से लेकर जानेवाले थे। इसकी गुप्त सूचना रांची पोस्ट के निरीक्षक डी. शर्मा को मिल गई थी।

Maa RamPyari Hospital

मिली सूचना पर उन्होंने तत्काल संज्ञान लिया। तस्करों को पकड़ने के लिए उन्होंने अपनी टीम बनाई। जिसमें आरपीएफ पोस्ट रांची के एसआई सूरज पांडे, एसआई सोहन लाल, स्टाफ बब्लू महतो, डीके सिंह, एम अंसारी, अफरोज आलम, संजय यादव तथा एस.पी रॉय शामिल थे। टीम के साथ वे रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर तलाशी लेने पहुंचे। जहां से उन्होंने दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार किए गए संदिग्धों के पास से 04 बड़े आकार के ट्राली बैग एवं एक पिट्ठू बैग बरामद किया गया। जब उनसे उनके भारी-भरकम बैग में क्या ले जाया जा रहा है, इसकी पूछताछ की तो दोनों हड़बड़ा गए।

संदेह होने पर ट्रॉली बैग और पिट्ठू बैग की जांच की गई। ट्रॉली बैग से शराब की 121 बोतलें, जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 52 हजार 250 आंकी गई। पूछताछ में उन दोनों ने अपना नाम रविशंकर कुमार, उम्र लगभग 24 वर्ष, निवासी महुआर, जिला पटना, बिहार और मनीष कुमार सिंह, निवासी दुलारपुर, भोजपुर, बिहार बताया। दोनों ने बताया कि शराब की खरीदारी रांची से ही की है। दोनों ट्रेन नंबर 18640 से बिहार के लिए रवाना होने वाले थे। बिहार में वे ऊंची कीमत पर शराब बेचकर मुनाफा कमाने वाले थे।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

बरामद की गई तमाम शराब कि बोतलों को एसआई सूरज पांडे ने उपलब्ध गवाह की उपस्थिति में मौके पर ही जब्त कर लिया। मंगलवार यानी आज दोनों को जब्त शराब के साथ आबकारी विभाग रांची को सुपुर्द कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *