विज्ञान ओलंपियाड‘ 2024-25 में सरला बिरला पब्लिक स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

सरलाबिरलास्कूल

रांची : सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची के विद्यार्थियों ने ‘सिल्वर जोन ओलंपियाड‘ द्वारा आयोजित ‘विज्ञान ओलंपियाड‘ 2024-25 में शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा आठवीं के वत्सल आर्य और कक्षा दसवीं के रौनक कुमार ‘जोनल टॉपर‘ बने। उन्हें 500 रुपये मूल्य का उपहार प्रमाण पत्र भी दिया गया। कक्षा दसवीं के समर्थ राज, कक्षा ग्यारहवीं के मृत्युंजय मिश्रा, और कक्षा बारहवीं की अन्वेषा अग्रवाल एवं सिमरन ने ‘राज्य स्तर‘ पर टॉप स्थान प्राप्त किया।

WhatsApp Image 2025 01 22 at 11.30.41 9916bd92
Maa RamPyari Hospital

इसके अतिरिक्त, 11 विद्यार्थियों को ‘उत्कृष्टता के स्वर्ण पदक‘, 13 विद्यार्थियों को ‘रजत पदक‘, और 13 विद्यार्थियों को ‘कांस्य पदक‘ से सम्मानित किया गया।

WhatsApp Image 2025 01 22 at 11.30.41 49afc8df

WhatsApp Image 2025 01 22 at 11.30.42 bdc59cff
whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital


प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने विद्यार्थियों के इस अद्वितीय प्रदर्शन की सराहना की और ‘राष्ट्रीय स्तर‘ की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दीं।

WhatsApp Image 2025 01 22 at 11.30.42 7412ecc3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *