
दिवंगत पत्रकार की पत्नी से मिले प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत और उनकी पूरी टीम , दिया हर संभव मदद का भरोसा
चांडिल: सरायकेला- खरसावां जिला के प्रखर पत्रकार सह झारखंड वनांचल 24 लाइव के संपादक रहे दिवंगत सुदेश कुमार की धर्मपत्नी मोहिनी सिंह से जिले के एकमात्र मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन “प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां” के सदस्यों ने मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना. साथ ही 70 हजार रुपए का चेक सौंपा. इस दौरान क्लब…