महावीर जयंती पर मिहिजाम में दिगंबर जैन समाज की भव्य शोभायात्रा – जयकारों से गूंजा नगर!

जामताड़ा: जामताड़ा जिले के मिहिजाम में आज आस्था, भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला।
दिगंबर जैन समाज द्वारा भगवान महावीर स्वामी की जयंती के पावन अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।


शोभायात्रा की शुरुआत दिगंबर जैन मंदिर परिसर से हुई और इंदिरा चौक, स्टेशन रोड, मस्जिद रोड होते हुए रेलवे फाटक से निकलकर पी. बैनर्जी रोड तक पहुंची।
भव्य रूप से सजाए गए रथ पर भगवान महावीर की प्रतिमा विराजमान थी, जिसे श्रद्धालुओं ने फूलों और दीपों से सजा कर नमन किया।

महिलाओं ने रथ के समक्ष मंगल आरती और पूजा-पाठ किया। दिगंबर जैन समाज का निशान ध्वज लिए श्रद्धालु शोभायात्रा की अगुवाई कर रहे थे।
पीछे-पीछे भक्ति गीत, जयकारे और संदेशों के साथ शोभायात्रा आगे बढ़ती गई।
हर मोड़ पर लोग श्रद्धा से रथ के दर्शन कर रहे थे, आरती कर रहे थे।

दिगंबर जैन समाज के मंत्री अनिल जैन ने कहा कि आज महावीर जयंती के शुभ अवसर पर दिगंबर जैन समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई है। नगरवासियों ने पूरे उत्साह के साथ इसमें भाग लिया। जगह-जगह पर भगवान महावीर के रथ की आरती और पूजन हुआ। हमारा उद्देश्य है कि भगवान महावीर का शांति, अहिंसा और सत्य का संदेश हर व्यक्ति तक पहुंचे।”