हजारीबाग में जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन, जनता रही नदारद

हजारीबाग समाहरणालय में जिला स्तरीय जन शिकायत समाधान शिविर ए.विजया लक्ष्मी, पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण), झारखंड की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
जिसमें जनता की भागीदारी न के बराबर देखी गई , पुरे जिले भर से मात्र 75 मामलों के आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 28 मामले जमीन विवाद से संबंधित थे, जबकि 48 अन्य मामलों में मारपीट, महिला अत्याचार, अभियुक्त की गिरफ्तारी इत्यादि शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान मात्र 2 मामलों का समाधान तत्काल किया गया, बाकी 73 मामलों को संबंधित अधिकारियों को निपटारा के लिए प्रेषित किया गया ।
हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि सरकार का यह अच्छी पहल है, इसका लाभ जनता को लेना चाहिए । ऐसे कार्यक्रमों में सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहते हैं, जहां जनता अपनी बात आसानी से रख सकती हैं , हालांकि जनता की भागीदारी इस बार कुछ कम है।