रामगढ़ पुलिस ने अपहृत युवक को हजारीबाग से किया बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

रामगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण हुए युवक को हजारीबाग से सुरक्षित बरामद कर लिया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को सूचना मिली थी कि रामगढ़ बस स्टैंड से एक युवक अनिल कुमार का अपहरण कर लिया गया है। अपहरणकर्ता फिरौती की मांग कर रहे थे और पैसे न मिलने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम (SIT) का गठन किया गया।
तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापेमारी टीम हजारीबाग के लोहसिंघना मैदान पहुंची। मौके पर पहुंचते ही पुलिस को देखकर दो व्यक्ति भागने लगे। इनमें से एक आरोपी, मो. अशफाक उर्फ राजू को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में उसने भागने वाले दूसरे व्यक्ति का नाम तौसिफ जावेद बताया, जो अब भी फरार है।

अशफाक की निशानदेही पर पुलिस ने मैदान में खड़ी एक कबाड़ बस से अनिल कुमार को हाथ बंधे हालत में बरामद किया। अनिल कुमार को सुरक्षित बचा लिया गया और तत्काल चिकित्सा एवं पूछताछ के लिए ले जाया गया।
पुलिस ने घटनास्थल से अपहरण में इस्तेमाल की गई होंडा साइन मोटरसाइकिल (नं. JH02BD 2981), अनिल कुमार का मोबाइल फोन,हाथ बांधने में उपयोग किया गया मफलर सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की ।


गिरफ्तार आरोपी मो. अशफाक उर्फ राजू को रामगढ़ थाना में दर्ज अपहरण के मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, फरार आरोपी तौसिफ जावेद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ने मामले की सफलता के लिए एसआईटी टीम की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की त्वरित कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस घटना से स्थानीय लोगों ने पुलिस की प्रशंसा की और अपहरण जैसे गंभीर अपराध में तत्काल कार्रवाई की सराहना की।
जांच जारी है और फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रिय है।