जिप उपाध्यक्ष का प्रयास लाया रंग ,मुआवजा संबंधित निपटारा को लेकर लगेगा शिविर

WhatsApp Image 2024 08 25 at 12.24.12 PM 1

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला परिषद के उपाध्यक्ष मधुश्री महतो का प्रयास से कुकड़ु अंचल कार्यालय में 5, 6 व 9 सितम्बर को मुआवजा भूगतान संबंधित मामलों का निपटारा हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का आयोजन का सुचना रैयतों को मिलने के बाद रैयतों में भूमि अधिग्रहण का भूगतान होने का आश जगी है। राष्ट्रीय उच्च पथ 32 आदारडीह से मिलन चौक तक सड़क चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु वर्ष 2017-18 को भूअर्जन कार्यालय द्वारा भूमि अधिग्रहण किया गया था। जिसमें जमीन व मकान का मुआवजा 8 वर्ष के बाद भी रैयतों को मुआवजा का भूगतान नही किया गया है। वहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने 20 अगस्त को भूअर्जन पदाधिकारी सरायकेला को पत्र लिखकर मुआवजा भूगतान हेतु शिविर लगाने का निर्देश दिया गया था। जिप उपाध्यक्ष के प्रयास से शिविर लगाकर मामले का निष्पादन किया जाना है। वहीं जिप उपाध्यक्ष ने बताया कि 7-8 साल के बाद भी रैयतों को मुआवजा का भूगतान नही किया गया, जिससे भूअर्जन पदाधिकारी को पत्र लिखकर शिविर लगाकर मुआवजा भूगतान संबंधित मामलों का निपटारा करने का निर्देश दिया गया था। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द भूअर्जन पदाधिकारी रैयतों को मुआवजा का भूगतान करे, अन्यथा भूअर्जन के खिलाफ वरिय पदाधिकारी को अवगत कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *