मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नवचयनित प्रशिक्षण पदाधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

रांची स्थित झारखंड मंत्रालय में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नवचयनित प्रशिक्षण पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि झारखंड को आगे ले जाने के लिए युवाओं को सशक्त बनाना जरूरी है। सरकार कौशल विकास और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, “सरकार शिक्षा, प्रशिक्षण और रोजगार के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है। प्रशिक्षण पदाधिकारियों की नियुक्ति से युवाओं को सही मार्गदर्शन मिलेगा और झारखंड की प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकेंगी।”
श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के इस पहल से झारखंड के युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के बेहतर अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार नए उद्योगों को बढ़ावा देकर युवाओं को रोजगार देने पर विशेष ध्यान दे रही है।

इस अवसर पर विभागीय मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और नवचयनित प्रशिक्षण पदाधिकारी उपस्थित रहे। नियुक्ति पत्र पाने वाले पदाधिकारियों ने सरकार की इस पहल की सराहना की और झारखंड के विकास में योगदान देने का संकल्प लिया।
