देशी पिस्टल और जिंदा गोली के साथ एक गिरफ्तार,किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था,एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी।
गिरिडीह पुलिस ने अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे एक शातिर अपराधी को धर दबोचा है गिरफ्तार अपराधी बिरनी थाना क्षेत्र के भरकट्टा ओपी के पिपराडीह का रहने वाला रीतलाल यादव उर्फ रीतलाल महतो है यह वही अपराधी है जिसने कुछ दिन पूर्व अपने ही घर में अपनी मां भाई को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर फरार हो गया था गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल 7.62 एमएम की एक जिंदा गोली बरामद किया है
इस बात की जानकारी गिरिडीह पुलिस कप्तान डॉ विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी,एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति पिस्टल के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में बिरनी के गारागुरो भरकट्टा ओपी के पास घूम रहा है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एसडीपीओ बगोदर सरिया के नेतृत्व में बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज,रिजर्व आ०बिरजू राम एवं आरक्षी लोदो मुंडा के साथ एक टीम गठित कर छापेमारी की गई।
पुलिस टीम को देखते ही संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा जिसे पुलिस बल के द्वारा पकडा गया। पकडाये व्यक्ति के पास से एक अवैध पिस्टल तथा पिस्टल में लगी एक गैंगजीन से 7.65 एम०एम० का एक जिन्दा गोली बरामद किया गया। पूछ-ताछ के क्रम में गिरफतार व्यक्ति द्वारा अपना नाम रीतलाल यादव उर्फ रीतलाल महतो जो कि पिपराडीह थाना भरकट्टा ओ०पी० (बिरनी) जिला गिरिडीह बताया, और ये बिरनी (भरकट्टा ओ०पी०) का आर्म्स एक्ट का वांछित अपराधी हैं।एसपी ने बताया कि कुछ दिन पहले गिरफ्तार अपराधी ने अपनी माँ और भाई को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर फरार हो गया था घटना के बाद से ही इसकी तलाश थी।