10 करोड़ के साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड सहित 6 गिरफ्तार, 2700 पीड़ितों के मिले डेटा

_साइबर ठगी
Share Link

एंकर: जामताड़ा पुलिस और साइबर सेल ने गिरोह बनाकर देश भर से 10 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड सहित कुल 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 14 मोबाइल, 23 सिम कार्ड, एक ड्रोन कैमरा, एक डीएसएलआर कैमरा, दो चार पहिया वाहन, 10 एटीएम समेत करीब एक लाख नगद बरामद किया है। ये गिरोह मैसेज के जरिए एपेक फाइल भेजते थे, उसके बाद उस पर क्लिक करने के लिए कहते थे। जैसे ही उस एपेक फाइल पर क्लिक होता था, इनके पास सारा डेटा आ जाता था।

Maa RamPyari Hospital

जिसके जरिए वे साइबर ठगी को अंजाम देते थे। इनके पास नेशनलाइज्ड बैंक के साथ-साथ पीएम किसान योजना फसल बीमा योजना के लाभुकों के डिटेल्स भी मिले हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गए साइबर अपराधियों ने देश भर में करीब 415 साइबर अपराध को अंजाम दिया है। इसमें उन्होंने 10 करोड़ की राशि की ठगी की है। पकड़े गए साइबर अपराधियों के जब्त मोबाइल से करीब 2700 पीड़ितों का पता चला है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड सीआईडी तकनीकी सहायता टीम ने गृह मंत्रालय और भारतीय साइबर अपराध समन्वय से सहयोग मांगा है, ताकि इस मामले में और आगे कार्रवाई की जा सके। पुलिस के अनुसार पकड़े गए साइबर अपराधी गिरिडीह, जामताड़ा, सारठ, धनबाद और देवघर में सक्रिय थे। जामताड़ा एसपी एहतेशाम वकारीब ने इस गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता बताया है।

Maa RamPyari Hospital

उन्होंने बताया कि एपेक पर क्लिक करने से फोन का पूरा डिटेल साइबर अपराधी के पास चला जाता था। इसके बाद वे बिना ओटीपी के ही खाते से पूरा पैसा निकाल लेते थे। एसपी ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधियों में अजय मंडल, शेख बलाल और मोहम्मद महबूब डीके बोस के नाम से एक छद्म प्रोफाइल बनाए गया था। उन्होंने ने बताया कि गिरोह द्वारा पीएम किसान योजना फसल बीमा योजना यहां तक की नेशनलाइज्ड बैंक का भी सारा डिटेल्स भी चोरी कर लिया करते थे। उन्होंने बताया कि उनके गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पता चला है जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार अपराधियों का नाम मोहम्मद महबूब आलम, सफाउद्दीन अंसारी, आरिफ अंसारी, जैस्मिन अंसारी, शेख बलाल और अजय मंडल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *