आईरिस सुपर स्पेशलिटी आई केयर सेंटर ने मनाया स्थापना दिवस, नेशनल सीएमई का होगा आयोजन

आईरिस सुपर स्पेशलिटी
Share Link

रांची: आईरिस सुपर स्पेशलिटी आई केयर सेंटर ने 13 दिसंबर 2024 को अपने स्थापना दिवस का उत्सव मनाया। इस अवसर पर दिनांक 15 दिसंबर 2024 को सुबह 9 बजे से एक नेशनल सीएमई (CME) का आयोजन किया जाएगा।

Maa RamPyari Hospital

इस कार्यक्रम में एम्स नई दिल्ली, शंकर नेत्रालय, एलवीपीईआई (LVPEI), और अरविंद आई हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टर्स लाइव सर्जरी और मेडिकल चर्चाओं के माध्यम से अपना अनुभव साझा करेंगे।

मुख्य अतिथि और अतिथि वक्ता:
इस आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ. राज मोहन, पूर्व अध्यक्ष झारखंड ऑफ्थल्मोलॉजिकल सोसाइटी (JHOS) होंगे। साथ ही, गेस्ट स्पीकर्स के रूप में कई प्रतिष्ठित डॉक्टर जैसे डॉ. प्रमोद एस. भेंडे (शंकरा नेत्रालय, चेन्नई), डॉ. तापस रंजन पढ़ी (LVPEI, भुवनेश्वर), डॉ. लव कोचगावै (नेत्रलायाम, कोलकाता), डॉ. सोमदत्त प्रसाद (कोलकाता), डॉ. पार्थप्रतिम दत्ता मजूमदार (शंकरा नेत्रालय, चेन्नई), डॉ. विशाल अरोरा (गुरुग्राम), और डॉ. रुचिर तिवारी (तिवारी आई सेंटर, नोएडा) उपस्थित रहेंगे।

Maa RamPyari Hospital

आईरिस आई केयर सेंटर की उपलब्धियां:
मैनेजिंग पार्टनर डॉ. सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 4 वर्षों में सेंटर ने न केवल आंखों का सस्ता और गुणवत्तापूर्ण इलाज किया है, बल्कि मेडिकल शिक्षा और शोध के क्षेत्र में भी काम किया है। उन्होंने बताया कि अब तक झारखंड और आसपास के राज्यों (उड़ीसा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश) से 1,00,000 से अधिक मरीजों का सफल इलाज किया गया है।

इस सीएमई के दौरान 6 मरीजों का मुफ्त लाइव ऑपरेशन भी किया जाएगा। डॉ. सुबोध ने कहा कि यह आयोजन चिकित्सा क्षेत्र में नई सोच और तकनीक को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *