नई दिल्ली में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक
नई दिल्ली, 24 मई 2025:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक का आयोजन आज नई दिल्ली में हुआ। इस महत्वपूर्ण बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने भी भाग लिया।
बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने विविध राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें समान विकास, नीति समन्वय, जल प्रबंधन, कृषि सुधार, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे जैसे विषय प्रमुख रहे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दौरान झारखंड की जनसंवेदनशील आवश्यकताओं, राज्य की प्राथमिकताओं और केंद्र से अपेक्षित सहयोग के संबंध में अपनी बात रखी।