Sarla Birla Public School, Ranchi में झारखंड मॉडल यूनाइटेड नेशंस 2025 का शुभारंभ
राज्यभर के 55 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा, कूटनीति, वैश्विक नीति और नेतृत्व क्षमता पर केंद्रित आयोजन
रांची : झारखंड की राजधानी रांची में 11 अक्टूबर को Sarla Birla Public School, Ranchi में झारखंड मॉडल यूनाइटेड नेशंस (MUN) 2025 का दो दिवसीय आयोजन भव्य रूप से शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में राज्यभर के 55 विद्यालयों से आए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। यह आयोजन विद्यार्थियों में कूटनीति, संवाद क्षमता, वैश्विक दृष्टिकोण और नेतृत्व कौशल के विकास को समर्पित है।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद ओरिएंटेशन सत्र में प्रतिभागियों को संसदीय प्रक्रियाओं, समिति संरचनाओं और बहस के नियमों से अवगत कराया गया। आइस-ब्रेकिंग गतिविधियों और समूह चर्चाओं के माध्यम से छात्रों में आपसी संवाद और आत्मविश्वास का निर्माण किया गया। इसके बाद छात्रों ने उत्साहपूर्वक बहस, कॉकस और रिजॉल्यूशन ड्राफ्टिंग में भाग लिया।
वैश्विक और राष्ट्रीय मुद्दों पर गहन चर्चा
- MUN में गठित विभिन्न अनुकरणात्मक समितियों में विद्यार्थियों ने गंभीर वैश्विक और राष्ट्रीय विषयों पर विमर्श किया।
- World Trade Organization (WTO) में वैश्विक शुल्क युद्धों और बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली पर इसके प्रभावों पर चर्चा हुई।
- United Nations Security Council (UNSC) ने मानवीय सहायता के नाम पर एकतरफा सैन्य हस्तक्षेप की वैधता पर बहस की।
- लोकसभा समिति में Armed Forces (Special Powers) Act, 1958 के नागरिक स्वतंत्रता और क्षेत्रीय स्थिरता पर प्रभावों का विश्लेषण हुआ।
- झारखंड विधानसभा ने अवैध खनन और Mines and Minerals (Development and Regulation) Act, 1957 के अनुपालन पर चर्चा की।
- United Nations General Assembly (UNGA) ने फिलिस्तीन, सूडान और अमेरिका के विरोध में अंतरराष्ट्रीय न्याय को सशक्त बनाने के उपायों पर विचार किया।
- ऑल इंडिया प्रेस एंड पब्लिकेशन मीडिया (AIPPM) ने प्रसारण सेवा विनियमन विधेयक 2023 और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर इसके प्रभावों पर विमर्श किया।
- इंटरनेशनल प्रेस कॉर्प्स (IPC) ने फोटोग्राफी, पत्रकारिता और कैरिकेचर से जुड़े नियमों पर चर्चा की।
- Indian Premier League (IPL) समिति में मेगा ऑक्शंस 2026 पर बहस हुई।
नेतृत्व और संवाद क्षमता का प्रदर्शन
राज्यभर के छात्र प्रतिनिधियों ने विभिन्न देशों और संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए जटिल वैश्विक परिदृश्यों में अभिनव समाधान प्रस्तुत किए। विद्यालय परिसर बौद्धिक ऊर्जा से गूंज उठा, जहां युवा प्रतिनिधियों ने न सिर्फ तर्क प्रस्तुत किए बल्कि संवाद और सहयोग की मिसाल भी पेश की।
प्राचार्या ने छात्रों को दिया प्रोत्साहन
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मनीषा शर्मा ने कहा, “मॉडल यूनाइटेड नेशंस जैसे आयोजन विद्यार्थियों में संवाद कौशल, कूटनीति और वैश्विक दृष्टिकोण विकसित करते हैं। आज के ये युवा भविष्य के नेतृत्वकर्ता बन सकते हैं।” उन्होंने प्रतिनिधियों से सक्रिय भागीदारी कर गंभीर वैश्विक चुनौतियों के समाधान की दिशा में व्यवहारिक और नवोन्मेषी सोच अपनाने का आह्वान किया।
झारखंड मॉडल यूनाइटेड नेशंस 2025 का यह दो दिवसीय आयोजन विद्यार्थियों के लिए सीखने, सोचने और वैश्विक दृष्टिकोण विकसित करने का एक शानदार अवसर बनकर उभरा है। इस मंच के जरिए न सिर्फ नीतिगत सोच को बल मिला है, बल्कि छात्रों ने टीमवर्क, कूटनीति और आलोचनात्मक चिंतन जैसी क्षमताओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।



