हिरणपुर में महिला की संदिग्ध मौत पर हत्या का मामला दर्ज, पति गिरफ्तार
महिला की हत्या मामले में पांच पर केस दर्ज
हिरणपुर (पाकुड़): हिरणपुर प्रखंड के जबरदहा थानापाड़ा में बीते रविवार को हुई बिंजू कुमारी की संदिग्ध मौत को लेकर सोमवार को हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में मृतका के पति आकाश कुमार साह, ससुर राजेंद्र साह, सास सुनीता देवी, जेठ रविरंजन साह और रामपुरहाट (बंगाल) निवासी ननद राधिका गुप्ता को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पाकुड़ भेज दिया है।
दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ना का आरोप
दर्ज एफआईआर में मृतका के भाई माखनलाल साह (गोड्डा जिला के छोटा बोआरीजोर निवासी) ने बताया कि वर्ष 2021 में बिंजू कुमारी की शादी आकाश कुमार साह से हुई थी। शादी में आठ लाख रुपये उपहारस्वरूप दिए गए थे, लेकिन ससुराल पक्ष इस राशि से संतुष्ट नहीं था। उन्होंने बताया कि कम दहेज को लेकर मृतका को लगातार ताने दिए जाते थे और प्रताड़ित किया जाता था। ननद भी फोन पर माता-पिता को भड़काती थी। एक पुत्र के जन्म के बाद भी उत्पीड़न में कोई कमी नहीं आई।
मौत की सूचना के बाद घर पहुंचा परिवार
12 अक्टूबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे ससुराल से फोन कर बताया गया कि बिंजू बीमार है। परिजन जब पहुंचे तो उन्होंने बिंजू को आंगन में मृत अवस्था में पाया। गले पर निशान और पाउडर लगे होने से परिजनों ने आशंका जताई कि फांसी लगाकर सुनियोजित हत्या की गई है।
चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम
संदिग्ध मौत को देखते हुए पुलिस की मांग पर सिविल सर्जन के निर्देश से चार चिकित्सकों की एक मेडिकल टीम का गठन किया गया। टीम ने सोमवार को पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद शव को मायके वालों को सौंप दिया गया। सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने इसे “सुनियोजित हत्या” बताया है।
पुलिस कर रही गहन जांच
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गहन जांच शुरू कर दी है।



