जामताड़ा में बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 12 मोटरसाइकिलें बरामद
जामताड़ा: झारखंड के जामताड़ा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर आई है। पुलिस ने एक संगठित बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनकी निशानदेही पर 12 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
पोसई मोड़ पर वाहन जांच के दौरान हुई बड़ी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, जामताड़ा पुलिस ने गोविंदपुर–साहिबगंज हाईवे पर पोसई मोड़ के पास विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान पुलिस ने संदिग्ध बाइक पर सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे, जिसके बाद पीछा कर एक आरोपी मकसूद अंसारी उर्फ बहरा, निवासी दिघारी, को पकड़ लिया गया, जबकि उसका साथी नचनिया फरार हो गया।
गिरफ्तार आरोपी से सनसनीखेज खुलासे
पूछताछ में मकसूद अंसारी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि वह एक संगठित बाइक चोरी गिरोह का हिस्सा है जो चोरी की मोटरसाइकिलों को पड़ोसी जिलों — देवघर, दुमका, धनबाद और गिरिडीह — में बेचता है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड शहाबुद्दीन अंसारी, निवासी कर्माटांड़, को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद जामताड़ा और आसपास के क्षेत्रों से चोरी की गई 12 मोटरसाइकिलें बरामद कीं।
राज्य के कई जिलों से जुड़े गिरोह के तार
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि गिरोह के तार झारखंड के कई जिलों से जुड़े हैं। आरोपी चोरी की बाइक को सस्ते दामों में ग्रामीण इलाकों में बेचते थे और कुछ बाइकों को तोड़कर उसके पार्ट्स भी बेचते थे। गिरोह के अन्य सदस्य — नचनिया, बकरीद मियां और दो अन्य — अब भी फरार हैं। पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
जामताड़ा पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक चोरी गिरोह का सरगना नारायणपुर से जामताड़ा की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर एसडीपीओ विकास आनंद लांगुरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और अभियान चलाया गया।
एसपी ने कहा कि “हमारा लक्ष्य जिले से बाइक चोरी की घटनाओं को पूरी तरह समाप्त करना है। पुलिस की चौकसी बढ़ाई जा रही है और सभी थाना क्षेत्रों को सख्त निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।”
बरामद बाइकें और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि बरामद मोटरसाइकिलों में Jh54L6959 समेत कई अन्य रजिस्ट्रेशन नंबर शामिल हैं, जिनकी चोरी हाल के महीनों में जामताड़ा और आस-पास के इलाकों से दर्ज की गई थी। फिलहाल दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही पूरे गिरोह को पकड़ लिया जाएगा।



