...

सौहार्द और शांति का प्रतीक बनी हजारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी जुलूस-2025

हजारीबाग रामनवमी 2025

सांसद मनीष जायसवाल ने दी सभी को शुभकामनाएं, कहा – “हजारीबाग की परंपरा एक बार फिर नयी ऊंचाई पर

हजारीबाग, 8 अप्रैल 2025: हजारीबाग की ऐतिहासिक और गौरवशाली रामनवमी जुलूस-2025 इस वर्ष भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में, शांति और परंपरा के साथ संपन्न हुआ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह भव्य आयोजन अपनी झांकियों, अस्त्र-शस्त्र कौशल, धार्मिक उत्साह और सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण बना।

इस सफल आयोजन पर हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल ने अखाड़ाधारियों, क्लब सदस्यों, श्रद्धालु जनता, जिला और पुलिस प्रशासन, रामनवमी महासमिति, समाजसेवियों, मीडिया कर्मियों एवं तमाम सहयोगियों को बधाई एवं साधुवाद दिया।

सांसद का संदेश:
सांसद जायसवाल ने कहा –

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

Telegram channel

“हजारीबाग की रामनवमी सिर्फ एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, सौहार्द और परंपरा की जीवंत मिसाल है। इस वर्ष की जुलूस ने एक बार फिर सिद्ध किया कि जब जनमानस एक लक्ष्य के लिए एकत्रित होता है, तो आयोजन दिव्यता और गरिमा की नई ऊंचाई छूता है।”

The-habitat-final-ad-scaled.jpg
the-habitat-ad

उन्होंने यह भी कहा कि श्रीराम के जयघोष, भव्य झांकियों और परंपरागत शस्त्र प्रदर्शन ने हजारीबाग को पूरे देश में एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत किया। हर गली, हर चौक और हर द्वार पर रामधुन की गूंज और श्रद्धा का समर्पण देखा गया।

जनसैलाब और प्रशासनिक सहयोग की सराहना:
सांसद ने जिला प्रशासन, पुलिस बल और समस्त आयोजन समितियों के संगठित प्रयासों और कुशल प्रबंधन की सराहना की, जिससे इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम में भाग ले सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *