हेमंत विस्व शर्मा ने कहाः सिपाही बहाली में मृत अभ्यर्थियों के परिवारों को झारखंड सरकार 50 लाख रुपये मुआवजा

Screenshot 2024 09 04 105624

रांचीः झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया में दौड़ लगाने के दौरान अबतक कुल 12 अभ्यर्थियों की मौत हो गई है। इसे लेकर भाजपा हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर है। लगातार अभ्यर्थियों के परिवारों को मुआवजे देने की मांग कर ही है। झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी सह असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्व शर्मा ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा हेमंत सोरेन को हर एक युवकों को एक गिलास दूध और एक सेब जरुर देना चाहिए। दौड़ से पहले अभ्यर्थियों की मेडिकल की जांच भी करानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने की मांग भी सरकार से की है।

Maa RamPyari Hospital

भाजपा ने कहा सिपाही भर्ती में युवाओं के मौत पर एक लाख रुपये उनके परिवार वालों को देंगे। अभ्यर्थियों की मौत का मामला काफी गंभीर है। मौत मामले की जांच के लिए मानव अधिकार में आवेदन दिया जाएगा। बता दें कि हिमंत विस्व शर्मा एक प्रेसवार्ता में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद थे।

इसके साथ ही उन्होंने भाजपा की ओर से मृत अभ्यर्थियों के परिवारो को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। बता दें कि उत्पाद विभाग में बतौर सिपाही के पद पर नौकरी लिए कुल 583 सीटें तय की गई हैं। फिलहाल राज्य में उत्पाद सिपाही के कुल 622 पद सृजित हैं. जिसमें 589 पद रिक्त हैं। इसके लिए दौड़ का आयोजन राज्य के अलग-अलग स्थानों पर हो रहा था। दौड़ में पास करने के लिए अभ्यर्थियों को एक घंटे में 10 किलोमीटर का टारगेट दिया गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *