प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

रामगढ़ : रामगढ़ जिले के मांडू NH 33 फोर लाइन मांडू रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार कार ने खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मांडू थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा। खबर भेजे जाने तक कार सवार लोगों की पहचान की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन ये लोग महाकुंभ प्रयागराज से लौट रहे थे।