महाराष्ट्र पहुंचे प्रीतम भाटिया का शिवाजी महाराज के वंशज नामदेव जाधव और प्रेस क्लब सदस्यों ने किया भव्य स्वागत
सरायकेला: ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया महाराष्ट्र यात्रा के दौरान नांदेड़ जिले स्थित हजूर साहिब सचखंड पहुंचे। उनके पहुंचते ही छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज नामदेव राव जाधव और प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं नानक साईं फाउंडेशन के संस्थापक पंढरीनाथ बोकारे ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया।

नांदेड़ परिसदन में पत्रकारों के साथ हुई बैठक में श्री भाटिया ने महाराष्ट्र और झारखंड में पत्रकारों के लिए उपलब्ध सुविधाओं और सरकारी योजनाओं पर चर्चा की। महाराष्ट्र में पत्रकार पेंशन को 10,000 से बढ़ाकर 20,000 रुपये किए जाने का मुद्दा विशेष रूप से प्रमुख रहा। वहीं झारखंड में अभी तक पत्रकारों को पेंशन और बीमा योजना सिर्फ आश्वासन तक ही सीमित है।
प्रीतम भाटिया ने कहा कि पत्रकार समाज का महत्वपूर्ण स्तंभ हैं और उनके सामाजिक सुरक्षा व कल्याण के लिए राज्य सरकारों को गंभीर पहल करनी चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि झारखंड सरकार भी पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के प्रति ठोस कदम उठाएगी।
सम्मान समारोह के दौरान प्रह्लाद कांबले, डॉ. कल्याणकर सहित कई पत्रकार मौजूद थे। कार्यक्रम ने पत्रकार समाज की एकजुटता और सहयोग की भावना को मजबूत किया।



