...

26 दिसंबर से रेलवे किराया बढ़ेगा, रोजाना यात्रियों को मिलेगी राहत

Train Fare Hike

बेसिक फेयर में संशोधन, सबअर्बन और सीजन टिकट पर कोई असर नहीं

New Delhi : भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए किराया ढांचे में अहम बदलाव करने का निर्णय लिया है। 26 दिसंबर 2025 से देशभर की सभी यात्री ट्रेनों के मूल किराए (Basic Fare) में बढ़ोतरी की जाएगी। यह फैसला रेलवे मंत्रालय और वित्त निदेशालय की सहमति से लिया गया है। रेलवे का कहना है कि इस संशोधन का उद्देश्य किराया संरचना को संतुलित करना है, ताकि संचालन व्यवस्था सुचारु बनी रहे और यात्रियों पर अत्यधिक आर्थिक बोझ न पड़े।

इन यात्रियों को बड़ी राहत, किराया नहीं बढ़ेगा
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत देने के लिए कुछ श्रेणियों में कोई किराया बढ़ोतरी नहीं की गई है। उपनगरीय (सबअर्बन) सिंगल जर्नी टिकट में कोई बदलाव नहीं होगा। मंथली और क्वार्टरली सीजन टिकट, चाहे वे सबअर्बन हों या नॉन-सबअर्बन, पूरी तरह पहले जैसे ही रहेंगे। इस फैसले से रोजाना ट्रेन से सफर करने वाले लाखों यात्रियों को सीधी राहत मिलेगी।

साधारण नॉन-एसी ट्रेनों का नया किराया ढांचा
साधारण (Ordinary) नॉन-एसी ट्रेनों में द्वितीय श्रेणी के किराए में दूरी के अनुसार बढ़ोतरी तय की गई है।

  • 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।
  • 216 से 750 किलोमीटर तक की दूरी पर 5 रुपये की बढ़ोतरी होगी।
  • 751 से 1250 किलोमीटर की यात्रा पर 10 रुपये,
  • 1251 से 1750 किलोमीटर पर 15 रुपये,
  • और 1751 से 2250 किलोमीटर की दूरी पर 20 रुपये की बढ़ोतरी लागू होगी।
whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

Telegram channel

अन्य साधारण श्रेणियों में मामूली वृद्धि
साधारण स्लीपर क्लास में प्रति यात्री 1 पैसा प्रति किलोमीटर, और साधारण फर्स्ट क्लास में भी 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है।

The-habitat-final-ad-scaled.jpg
the-habitat-ad

मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में नया किराया
मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी वर्गों में सेकेंड क्लास, स्लीपर क्लास और फर्स्ट क्लास—तीनों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी लागू होगी।

एसी यात्रियों पर भी हल्का असर
एसी श्रेणियों में भी किराए में मामूली इजाफा किया गया है। एसी चेयर कार, एसी 3-टियर/3E, एसी 2-टियर, और एसी फर्स्ट क्लास व एग्जीक्यूटिव क्लास (EC/EA) में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी।

इन प्रमुख ट्रेनों पर भी लागू होगा नया किराया
नई किराया दरें देश की सभी प्रमुख ट्रेनों पर लागू होंगी, जिनमें

  • राजधानी, शताब्दी, दुरंतो,
  • वंदे भारत, तेजस, हमसफर,
  • अमृत भारत, गरीब रथ,
  • जन शताब्दी, अंत्योदय,
  • नमो भारत रैपिड रेल, महामना और गतिमान एक्सप्रेस सहित अन्य विशेष ट्रेनें शामिल हैं।

अन्य शुल्कों में कोई बदलाव नहीं
रेलवे ने साफ किया है कि रिजर्वेशन शुल्क और सुपरफास्ट चार्ज पहले की तरह ही रहेंगे। GST व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया है। किराए का राउंड ऑफ मौजूदा नियमों के अनुसार ही होगा।

पहले से बुक टिकट वालों को राहत
26 दिसंबर 2025 से पहले जारी किए गए टिकटों पर नई किराया दर लागू नहीं होगी। ऐसे यात्रियों से कोई अतिरिक्त राशि नहीं ली जाएगी। हालांकि, 26 दिसंबर के बाद टीटीई या टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा बनाए गए टिकट संशोधित किराए पर ही जारी किए जाएंगे।

स्टेशनों और सिस्टम में होंगे बदलाव
रेलवे ने निर्देश दिए हैं कि सभी स्टेशनों पर नई किराया सूची प्रदर्शित की जाएगी। PRS, UTS और मैनुअल टिकटिंग सिस्टम में जरूरी तकनीकी बदलाव किए जाएंगे। इसके साथ ही कर्मचारियों को समय रहते प्रशिक्षण देने और यात्रियों को बदलाव की जानकारी देने को कहा गया है।

संतुलन बनाने की कोशिश
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह फैसला राजस्व और यात्री सुविधा के बीच संतुलन बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। जहां एक ओर लंबी दूरी के यात्रियों पर मामूली असर पड़ेगा, वहीं रोजमर्रा के यात्रियों को इस बढ़ोतरी से पूरी तरह सुरक्षित रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *