...

झारखंड पुलिस में बड़ा फेरबदल तय, 16 IPS अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन

Jharkhand Police

ADG से लेकर सीनियर सेलेक्शन ग्रेड तक पदोन्नति की तैयारी

Ranchi : झारखंड पुलिस महकमे में जल्द ही एक बड़ा संगठनात्मक और पदोन्नति से जुड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा। राज्य सरकार ने कुल 16 आईपीएस अधिकारियों को विभिन्न स्तरों पर पदोन्नति देने की तैयारी पूरी कर ली है। इन पदोन्नतियों में एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसपी से सीनियर सेलेक्शन ग्रेड तक शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में एसपी रैंक के अधिकारियों की संख्या भी बढ़ेगी, जिससे प्रशासनिक ढांचा और मजबूत होने की उम्मीद है।

मनोज कौशिक को मिलेगा ADG रैंक
2001 बैच के आईपीएस अधिकारी मनोज कौशिक को आईजी से एडीजी रैंक में प्रोन्नति दी जाएगी। वर्तमान में वह आईजी सीआईडी और रांची जोनल आईजी के अतिरिक्त प्रभार में कार्यरत हैं। उनके प्रमोशन से पुलिस मुख्यालय स्तर पर नेतृत्व को और मजबूती मिलने की बात कही जा रही है।

तीन DIG बनेंगे IG
2008 बैच के आईपीएस अधिकारियों अनीश गुप्ता, एम. तमिलवानन और अजय लिंडा को डीआईजी से आईजी रैंक में प्रोन्नत किया जाएगा। इनमें से अनीश गुप्ता और एम. तमिलवानन को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने के कारण परफार्मा प्रमोशन दिया जाएगा।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

Telegram channel

SP से DIG बनने वालों की लंबी सूची
इस फेरबदल में सबसे अधिक पदोन्नतियां एसपी से डीआईजी रैंक में होंगी। 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी किशोर कौशल, अखिलेश बी. वरियर, अंजनी कुमार झा, मो. अर्शी और आनंद प्रकाश को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति दी जाएगी। इसके अलावा 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी कुसुम पुनिया को भी डीआईजी रैंक में प्रोन्नति दी जाएगी, हालांकि उन्हें यह प्रमोशन दो साल बाद ACR पूरा होने पर मिलेगा। अखिलेश बी. वरियर को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के कारण परफार्मा प्रमोशन दिया जाएगा।

The-habitat-final-ad-scaled.jpg
the-habitat-ad

सीनियर सेलेक्शन ग्रेड के लिए अनुशंसा
2013 बैच के कुल 6 आईपीएस अधिकारियों को सीनियर सेलेक्शन ग्रेड देने की अनुशंसा की गई है। इनमें हुरदीप पी. जनार्दनन, निधि द्विवेदी, अंशुमन कुमार, प्रशांत आनंद, हरिलाल चौहान और प्रियंका मीणा शामिल हैं।

पुलिस प्रशासन को मिलेगी मजबूती
इस व्यापक पदोन्नति प्रक्रिया को झारखंड पुलिस के लिए नेतृत्व और प्रशासनिक क्षमता को मजबूत करने वाला कदम माना जा रहा है। लंबे समय से लंबित प्रमोशन के बाद अब कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां मिलेंगी, जिससे कानून-व्यवस्था, जांच और पुलिसिंग व्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है।

आदेश जारी होने का इंतजार
फिलहाल इन सभी पदोन्नतियों को लेकर सरकार की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। अब आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद यह फेरबदल प्रभावी होगा। पुलिस महकमे में इसको लेकर हलचल तेज हो गई है और अधिकारियों के नए पदस्थापन को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *