गर्मी को देखते हुए रांची जिले के स्कूलों के समय में बदलाव, 26 अप्रैल से लागू होगा नया शेड्यूल

रांची ,25 अप्रैल 2025 : झारखंड में तेज़ी से बढ़ते तापमान को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने स्कूलों के संचालन समय में बदलाव का निर्णय लिया है। राज्य सरकार के निर्देश पर रांची जिले में सभी प्रकार के सरकारी, गैर-सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर-सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और निजी विद्यालयों के लिए नई समय सारणी जारी कर दी गई है।


यह नया शेड्यूल दिनांक 26 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा।
नई समय सारणी इस प्रकार है:

वर्ग KG से कक्षा 08 तक
प्रातः 07:00 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक
वर्ग 09 से कक्षा 12 तक
प्रातः 07:00 बजे से मध्याह्न 12:00 बजे तक


इस संबंध में रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि यह निर्णय विद्यार्थियों की स्वास्थ्य सुरक्षा और अत्यधिक गर्मी से बचाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
निजी विद्यालयों के लिए निर्देश
निजी विद्यालयों को भी निर्देशित किया गया है कि वे आरटीई अधिनियम और प्रबंधन के निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप संचालन सुनिश्चित करें, ताकि समय परिवर्तन के बावजूद छात्रहित में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।