...

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में भीषण सड़क हादसा, बस-लॉरी टक्कर में 9 की मौत

Karnataka Accident

टक्कर के बाद बस में लगी आग, जिंदा जल गए कई यात्री

Chitradurga (Karnataka) : कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में गुरुवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें कम से कम 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक लॉरी और एक प्राइवेट ट्रैवल बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के तुरंत बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई, जिससे बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही थी बस
मिली जानकारी के अनुसार, प्राइवेट ट्रैवल्स की यह बस बेंगलुरु से शिवमोग्गा होते हुए गोकर्ण जा रही थी। हादसा हिरियुर के गोरलाट्टू क्रॉस के जवनगोंडानहल्ली इलाके में गुरुवार तड़के करीब 3 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि लॉरी के टकराते ही बस से अचानक आग की तेज लपटें उठने लगीं।

आग की चपेट में आए यात्री, नहीं मिला बचने का मौका
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद जैसे ही यात्रियों ने बस से बाहर निकलने की कोशिश की, आग तेजी से फैल गई और कई लोग उसकी चपेट में आ गए। आग इतनी विकराल थी कि कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जल गई। इस दौरान कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

Telegram channel

हादसे में 30 से ज्यादा यात्री थे सवार
अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। इस दुर्घटना में लॉरी ड्राइवर समेत कम से कम 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं, 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें बुजुर्ग भी शामिल हैं।

The-habitat-final-ad-scaled.jpg
the-habitat-ad

फायर ब्रिगेड ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के साथ बचाव अभियान शुरू किया गया। घायलों को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अधिकारियों के मुताबिक, 9 घायलों को तुमकुरु के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी का बयान
इस हादसे पर एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कुमारस्वामी बी.टी. ने मीडिया को बताया कि बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही बस से उल्टी दिशा से आ रही लॉरी की टक्कर हुई थी। उन्होंने कहा कि लॉरी ड्राइवर की मौत हो गई है और उसके शव को अस्पताल के मॉर्चरी में रखवाया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि यह दुर्घटना लॉरी ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुई प्रतीत होती है। हादसे में मृतकों के शवों की पहचान का कार्य जारी है।

लगातार सामने आ रहे हैं भीषण हादसे
गौरतलब है कि हाल के दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से इस तरह की भीषण सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में भी इसी तरह की एक दुर्घटना में कई लोगों की जान चली गई थी।

फिलहाल, चित्रदुर्ग हादसे को लेकर प्रशासन की ओर से आगे की जांच जारी है और मृतकों की पहचान व सटीक आंकड़ों को लेकर अपडेट का इंतजार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *