अवैध कफ सिरप कारोबार पर SIT का बड़ा प्रहार, सैली ट्रेडर्स के तीन ठिकानों पर छापेमारी
दस्तावेज, ब्लैंक चेक और हथियार बरामद, अंतरराज्यीय नेटवर्क के संकेत
Ranchi : अवैध कफ सिरप कारोबार की जांच में रांची पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सैली ट्रेडर्स के तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई में पुलिस को बड़ी मात्रा में महत्वपूर्ण दस्तावेज, ब्लैंक चेक और दो हथियार हाथ लगे हैं, जिससे इस अवैध कारोबार के अंतरराज्यीय नेटवर्क की पुष्टि होती नजर आ रही है।
दुकान, गोदाम और रेंटल मकान पर एक साथ रेड
सिटी डीएसपी के.वी. रमन के नेतृत्व में गठित SIT ने सैली ट्रेडर्स की दुकान, गोदाम और कर्मियों के रेंटल मकान पर एक साथ दबिश दी। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान गोदाम में रखे दस्तावेजों की गहन जांच की गई और कई अहम कागजात जब्त कर टीम अपने साथ ले गई।
मनी ट्रेल और सप्लाई चेन के अहम सुराग
पुलिस के अनुसार, छापेमारी के दौरान बरामद दस्तावेजों से अंतरराज्यीय मनी ट्रेल और कफ सिरप की सप्लाई चेन से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि यह अवैध कारोबार केवल झारखंड तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हुए हैं।
बंगाल और उत्तर प्रदेश से जुड़ा नेटवर्क
प्रारंभिक जांच में SIT को पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश से कफ सिरप सप्लाई के इंटरस्टेट नेटवर्क के प्रमाण मिले हैं। जब्त किए गए कागजात में लेनदेन से जुड़े ऐसे साक्ष्य हैं, जो इस पूरे कारोबार के संगठित और अंतरराज्यीय स्वरूप को उजागर करते हैं। पुलिस का कहना है कि इन दस्तावेजों की विस्तृत फॉरेंसिक और वित्तीय जांच की जा रही है।
पहले भी ED कर चुकी है छापेमारी
बताया जा रहा है कि सैली ट्रेडर्स पर इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी कार्रवाई कर चुका है। ED की जांच में बांग्लादेश, नेपाल, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से जुड़े संबंधों का खुलासा हुआ था। अब रांची पुलिस की SIT उसी मामले को और गहराई से खंगाल रही है, ताकि पूरे नेटवर्क को उजागर किया जा सके।
SSP के निर्देश पर गठित हुई थी SIT
रांची के SSP राकेश रंजन को अवैध कफ सिरप कारोबार की सूचना मिलने के बाद सिटी डीएसपी के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया था। टीम की यह कार्रवाई मंगलवार सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई। सिटी डीएसपी के.वी. रमन ने बताया कि अब तक की जांच में कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं और इनके आधार पर आगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
और बड़े खुलासों की संभावना
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस छापेमारी के बाद अवैध कफ सिरप कारोबार से जुड़े बड़े नाम और नेटवर्क सामने आ सकते हैं। आने वाले दिनों में इस मामले में गिरफ्तारी और संपत्ति जब्ती की कार्रवाई भी संभव मानी जा रही है।



