...

आदित्य विक्रम जयसवाल ने धरने पर बैठे निगम कर्मचारियों से की मुलाक़ात

WhatsApp Image 2024 09 03 at 5.38.46 PM

राँची : मंगलवार को झारखण्ड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि आदित्य विक्रम जयसवाल ने खटाल के समीप वेजिटेबल मार्केट में धरने पर बैठे निगम कर्मचारियों से जाकर मुलाक़ात किया एवं उनकी परेशानियों और दुख दर्द को समझा।

मुलाक़ात के दौरान निगम कर्मचारियों ने बताया कि उनको समान वर्ग- समान वेतन के अनुसार भुगतान नहीं किया जाता एवं इतने महंगाई में भी उनके वेतन में भी वृद्धि नहीं की जा रही जो की मात्र 350 रुपए है, जिसके वजह से उनके परिवार पर भी काफ़ी असर पड़ रहा है एवं वे उनकी आमदनी एवं रोज़ी रोटी चलाने के लिए काफ़ी समस्या में रहते हैं।

मौक़े पर समस्याओं को सुनने के पश्चात आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कि निगम कर्मचारी काफ़ी परेशान हैं उनकी समस्याओं का हल करना काफ़ी अनिवार्य है ताकि शहर में संतुलन बना रहे और धरना जल्द समाप्त हो सके।

whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

Telegram channel

श्री जयसवाल ने बताया कि उनको समान वर्ग समान वेतन दिया जाए एवं उनके वेतन में वृद्धि की जाए, ताकी निगम कर्मचारी शहर में काम करे साथ ही उन्होंने बताया कि मैं नगर आयुक्त महोदय से मुलाक़ात कर इन चीज़ो से उनको अवगत करवाऊँगा एवं मैं माँग करूँगा कि कर्मचारी जिस तरीक़े से काम करते है उसमे उनकी वेतन बढ़ायी जाए साथ ही उनकी सरकार के तरफ़ से मुफ़्त इंश्योरेंस करायी जाए, उनको आयुष्मान कार्ड से जोड़ा जाये ताकि वे अगर बीमार पड़े तो उनका मुफ़्त इलाज हो सके। साथ ही उन्होंने माँग की है कि इनके बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाने की व्यवस्था की जाये ताकि इनके बच्चे भी अच्छे स्कूल में पढ़े और तरक़्क़ी कर सकें और इनको 26 दिनों के जगह पूरे 30 दिनों का वेतन दिया जाए और 10 साल से काम कर रहे कर्मचारियों को परमानेंट तौर पर निगम में भर्ती की जाए।

The-habitat-final-ad-scaled.jpg
the-habitat-ad

आदित्य विक्रम जयसवाल ने यह आस्वासन भी दिया कि हमारी सरकार संवेदनशील है। माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में अच्छे कार्य कर रही है एवं इन चीज़ों के समाधान के लिए तत्पर है। अगर ज़रूरत पड़ी तो मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से भी मुलाक़ात कर उनको इन चीज़ों से अवगत करवाऊँगा एवं समस्या के समाधान हेतु प्रयास करूँगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *