जनता के पोस्टकार्ड अभियान का असर: बोकारो स्टील प्लांट के विस्तारीकरण पर खुली नई राह
प्रधानमंत्री को हजारों पोस्टकार्ड लिखने के बाद इस्पात सचिव के बोकारो दौरे से परियोजना को मिल सकता है नया आयाम
बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के विस्तारीकरण की बहुप्रतीक्षित परियोजना को लेकर स्थानीय लोगों और कर्मचारियों द्वारा चलाए जा रहे महाहस्ताक्षर अभियान और पोस्टकार्ड मुहिम का असर अब साफ दिखाई देने लगा है। प्रधानमंत्री को हजारों पोस्टकार्ड भेजने के बाद इस दिशा में बड़ा कदम तब सामने आया जब इस्पात सचिव Sandeep Poundrik बोकारो पहुंचे और यहां की स्थिति का विस्तृत जायजा लिया।
यह दौरा स्थानीय नागरिकों की भावनाओं और मांगों को सीधे प्रधानमंत्री तक पहुँचाने का नतीजा माना जा रहा है। बोकारो स्टील प्लांट के विस्तारीकरण परियोजना के स्थगन से वर्षों से क्षेत्र में विकास ठप पड़ा था। अब इस परियोजना के शीघ्र शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है।

जनता की आवाज़ बनी ताकत
प्लांट के विस्तारीकरण और Bokaro General Hospital को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की माँग को लेकर शुरू हुई पोस्टकार्ड मुहिम ने एक जनआंदोलन का रूप ले लिया।
ब्लास्ट फ़र्नेस में ठेका कर्मी जन्मजय गोस्वामी, कोक ओवन में नीतेश चौधरी और एएमएचपी-सिंटर प्लांट में सागर कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर अपनी माँग दर्ज कराई।
अभियान के संयोजक कुमार अमित ने बताया कि समाज के हर वर्ग से अब तक 10 हजार से अधिक पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को भेजे जा चुके हैं। बोकारो से प्रतिदिन सैकड़ों पोस्टकार्ड दिल्ली पहुँच रहे हैं। उन्होंने कहा, “जनता की एकजुटता और आवाज़ ही इस्पात सचिव के दौरे की वजह बनी है। अब विस्तारीकरण का मार्ग प्रशस्त हुआ है।”
प्रबंधन और समाज के बीच संवाद पर जोर
कुमार अमित ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन और समाज के बीच संवाद की कमी के कारण समस्याएं उत्पन्न हुई हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि प्रबंधन स्थानीय नागरिकों के साथ नियमित संवाद स्थापित करे और उन्हें विश्वास में लेकर आगे बढ़े, तो कई मुद्दों का समाधान आसानी से संभव है। उन्होंने प्रबंधन से अपील की कि वह जनता की अपेक्षाओं को समझे और उसके अनुरूप कदम उठाए।

आंदोलन तब तक जारी रहेगा…
अमित ने बताया कि पोस्टकार्ड लिखने का यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक विस्तारीकरण परियोजना धरातल पर नहीं उतर जाती। उन्होंने कहा, “बोकारो के लोग रोजगार, स्वास्थ्य सुविधा और औद्योगिक विकास के लिए वर्षों से इंतजार कर रहे हैं। अब जनता की आवाज़ सरकार तक पहुँच चुकी है और हम अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटेंगे।”
बोकारो में बढ़ी उम्मीदें
इस्पात सचिव के दौरे से बोकारो में नई उम्मीद जगी है। स्थानीय लोगों का मानना है कि विस्तारीकरण से न केवल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित होगा बल्कि अस्पताल के सुपरस्पेशलिटी बनने से स्वास्थ्य सुविधाएं भी सुदृढ़ होंगी। इसके साथ ही शहर में औद्योगिक गतिविधियां भी तेजी से बढ़ेंगी।



