दो दिनों के अंदर समाधान नहीं निकला तो विद्युत विभाग में होगा हड़ताल , हिटलरशाही बर्दास्त नही -अजय राय

झारखंडऊर्जा

झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ का प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव से मिला ।

Maa RamPyari Hospital

अजय राय ने बताया रांची एवं गुमला सर्किल के कई डिविजनों से लगातार शिकायत मिल रही है की वहा कार्यरत एजेंसी के कर्मचारी सिर्फ नाम के हैं वो अधिकारियों के ड्राईवर बनकर विभाग में चल रहे वाहन भाड़ा में देकर स्वयं ही चलाते हैं, एवं मानव दिवस के नाम पर एजेंसी से भी भुगतान लेते हैं। ये यह पूरा गोरखधंधा वरीय प्रबंधक से लेकर कनीय प्रबंधक की मेहरबानी से चल रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।

वही कई पदाधिकारी बेलगाम हो चुके हैं जहां सीट के अभाव में पुराने कर्मचारी वषाॆ से बैठे हुए हैं वहीं अपने चहेते दलाल को कर्मचारी ड्राइवरी एवं दरबारी बनाकर ये अधिकारी दोहरा लाभ कमा रहे है। ऐसे कर्मचारियों को रखने में पदाधिकारी अपने निजी लाभ के लिए यह सब काम कर रहे हैं जिसका पुख्ता प्रमाण संघ के पास है। न्यू कैपिटल डिवीजन में दो ड्राइवर आउटसोर्स कंपनी से भी पैसा ले रही है और वाहन मालिक से भी ऐसा ही मामला कामडारा सबडिवीजन में भी है उधर गिरिडीह एरिया बोर्ड में भी इन.के.इलेक्ट्रिकल ऐजेन्सी ने कई महीनो से दो लोगों का पैसा रोक रखा है जिसकी शिकायत महाप्रबंधक के पास लिखित रूप से की गई है।

WhatsApp Image 2024 08 31 at 2.46.17 PM
whatsapp channel

Maa RamPyari Hospital

वहीं अधिकारियों के हिटलर शाही के शिकार उदाहरण के रूप में वेस्ट डिवीजन के ब्राम्बे सबडिवीजन से अबदुल्ल खान,मजहर खान,दीपक साहू,अनमोल बारला,अरुण केरकेट्टा, कामडारा सबडिवीजन से मोहन साहू सिसई में इफ्तेखार खान, घाघरा से चक्रधारी सिंह,पुराने लोग जो नौकरी के लिए आस लगाए बैठे हैं इनके साथ बहुत अन्याय हो रहा है ।

paras-trauma
ccl

ऐसे में संघ किसी भी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। संघ ने महाप्रबंधक को अल्टीमेटम देते हुए कहा है किअगर दो दिनों के अंदर चिन्हित दलालो को नहीं हटाया गया और पुराने लोगों को रखा नही जाता है तो हड़ताल होना निश्चित है।

WhatsApp Image 2024 08 31 at 2.46.17 PM 1

संचरण के महाप्रबंधक को भी श्रमिक संघ ने दी चेतावनी

the-habitat-ad

इसी क्रम में रांची रांची संचरण के महाप्रबंधक अनिल कुमार भारतीयम को भी संघ ने शिकायत किया है की श्रमिक संघ के हस्तक्षेप के बाद जहां जमशेदपुर में एरियर का संपूर्ण भुगतान हो गया वहीं अभी तक रांची में क्यों नहीं हो पाया है?

adani
15 aug 10

महाप्रबंधक अनिल कुमार भारतियम ने आश्वासन दिया की एक हफ्ते के अंदर यहां भी वर्ष 2017 से लेकर अभी तक का एरियर का भुगतान कर दिया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में अजय राय के साथ मुख्य रूप से विजय सिंह,रजनीकांत मेहता, राजकुमार प्रमाणिक,गोविंद मुंडा, शिवचरण महतो,आशीष तिग्गा, राजकुमार राज,अनिल तिग्गा,प्रकाश नायक,संजीत महतो,रविंद्र झा,अजय चौधरी,लक्ष्मण टोप्पो समेत कई लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2024 08 31 at 2.46.16 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *