सिंदरी में हिंदू नाबालिग लड़कियों की तस्करी का खुलासा | बजरंग दल ने सौंपे 4 आरोपी

धनबाद:- धनबाद के सिंदरी से इस वक्त एक चौंकाने वाली और बेहद संवेदनशील खबर सामने आई है। नाबालिग हिंदू बच्चियों की तस्करी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश हुआ है। बताया जा रहा है कि यह गिरोह बच्चियों को बहला-फुसलाकर गुजरात भेज रहा था, जहां उन्हें मौलाना को सौंपा जाना था।”

घटना सिंदरी थाना क्षेत्र की है, जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सक्रियता से चार आरोपियों को पकड़ा गया।
इन सभी को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया, और अब पुलिस पूरे ट्रैफिकिंग नेटवर्क की तह तक जाने के लिए पूछताछ में जुटी हुई है। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार युवक मुस्लिम समुदाय से हैं और बच्चियों को गुजरात में मौलाना के पास भेजा जाना था। पुलिस अभी इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
“मुनादी लाइव यह सवाल पूछता है कि कैसे एक सुनियोजित गिरोह हिंदू बच्चियों को शिकार बना रहा था और प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। क्या झारखंड ट्रैफिकिंग का नया गढ़ बन रहा है? सिंदरी पुलिस की जांच में कितना कुछ और सामने आएगा, इस पर हमारी निगरानी बनी रहेगी। बने रहिए मुनादी लाइव के साथ।